Home / विदेश

पाकिस्तान;चीन  की गाड़ी पर आत्मघाती हमला,पांच चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से चीनी इंजीनियरों के वाहन में टक्कर मार दी

पाकिस्तान;चीन  की गाड़ी पर आत्मघाती हमला,पांच चीनी नागरिकों की मौत

 

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से चीनी इंजीनियरों के वाहन में टक्कर मार दी, जिससे पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई. 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 6 चीनी नागरिकों की मौत – Vihan Hindustan

बिशम के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीनी इंजीनियर एक काफिले में दासू बांध की ओर जा रहे थे. शांगला जिले के बिशम इलाके में रुडकी जलग्रहण क्षेत्र में एक अन्य वाहन में सवार आत्मघाती हमलावर ने एक चीनी वाहन को टक्कर मार दी, जिससे विस्फोट हुआ और वाहन खाई में गिर गया.

 

You can share this post!

गाजा  में तुरंत लागू हो संघर्ष विराम, सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

बाल्टीमोर: अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने रोका बचाव अभियान, लापता छह लोगों को माना मृत

Leave Comments