पाकिस्तान ने भारत पर दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया
पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप ,भारतीय एजेंट्स ने की थी शाहिद लतीफ़ और मोहम्मद रियाज़ की हत्या,भारत ने दिया जवाब
- Published On :
26-Jan-2024
(Updated On : 26-Jan-2024 02:39 pm )
पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप ,भारतीय एजेंट्स ने की थी शाहिद लतीफ़ और मोहम्मद रियाज़ की हत्या,भारत ने दिया जवाब
पाकिस्तान ने भारत पर दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस ने गुरुवार को कहा कि सियालकोट और रावलकोट में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के पुख़्ता प्रमाण हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने इसे सुपारी देकर हत्या कराने का मामला बताया है.पाकिस्तान के विदेश सचिव ने आरोप लगाया, कि 11 अक्टूबर 2023 को शाहिद लतीफ़ नाम के व्यक्ति की हत्या सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर कर दी गई. योगेश कुमार नाम के एक भारतीय एजेंट ने इस हत्या का षडयंत्र रचा, वो किसी तीसरे देश में रह रहा है. उसने मोहम्मद उमेर नाम के एक व्यक्ति को हायर किया."
शाहिद लतीफ़ को भारत में २०१६ में पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.जिसमे सात भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी.
वहीं पाकिस्तान के आरोप पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है और इसे भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा चलाने का पाकिस्तान का प्रयास बताया है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दुनिया जानती है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों का गढ़ रहा है.
Next article
यूक्रेन ने मांगी भारत से मदद
Leave Comments