Home / विदेश

लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाके; संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट और लेबनान के पीएम की संयुक्त राष्ट्र से अपील के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मध्य-पूर्व के संकट पर चर्चा करने के लिए बैठक की

लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाके; संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में हुए विस्फोट और लेबनान के पीएम की संयुक्त राष्ट्र से अपील के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मध्य-पूर्व के संकट पर चर्चा करने के लिए बैठक की .जहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने कहा, संचार उपकरणों में विस्फोट के माध्यम से लेबनान के लोगों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.

 

हिज्बुल्लाह ने यह स्वीकार किया है कि उसके वरिष्ठ सैन्य कमांडर इब्राहिम अकील शुक्रवार को बेरूत में हुए इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं. इससे पहले इजराइल ने कहा था कि हिज्बुल्लाह के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वो भी मारे गए हैं.

वहीं इस हमले को लेकर लेबनान के अधिकारियों ने कहा, ईरान समर्थित समूह के गढ़, दहिह क्षेत्र की घनी आबादी वाले इलाके में हुए हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं.

शुक्रवार को बेरूत पर हुआ इसराइली हमला जुलाई के बाद पहला हमला था. पिछली बार हुए हमले में  हिज्बुल्लाह  के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र की मौत हो गई थी.

You can share this post!

श्रीलंका; आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान

श्रीलंका में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, सुरक्षा के लिए देशभर में लगाया कर्फ्यू 

Leave Comments