Home / विदेश

विपक्ष पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाए- शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में उनके विरोधियों की ओर से चलाए जा रहे भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान के जवाब में साड़ी का मुद्दा छेड़ा है

विपक्ष पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाए- शेख हसीना

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में उनके विरोधियों की ओर से चलाए जा रहे भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान के जवाब में साड़ी का मुद्दा छेड़ा है.

शेख हसीना ने कहा है कि जब विपक्षी नेता अपने पार्टी कार्यालयों के बाहर अपनी पत्नियों के पास मौजूद भारतीय साड़ियों को जलाएंगे, तब ही ये साबित होगा कि विपक्ष वाक़ई भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के लिए प्रतिबद्ध है.

 

समर्थकों के लिए 'आयरन लेडी' और आलोचकों के लिए 'निरंकुश' नेता, शेख हसीना के  राजनीतिक सफर पर एक नजर - Sheikh Hasina an Iron Lady for her supporters and  an autocrat for her critics A glance at her political journey ntc - AajTak

 

 

मंगलवार को बांग्लादेश की आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शेख हसीना ने विपक्षियों के अभियान को लेकर सवाल किया, उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? जब वे अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां पार्टी दफ्तर के बाहर जलाएंगे, तब ही ये साबित होगा कि वे भारतीय सामान का बहिष्कार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

 

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल;  गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका

गाजा ; राहत सामग्री की आपूर्ति को बाधित न करे  इजराइल 

Leave Comments