Home / विदेश

ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता

जहाज पर सवार 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंका के हैं.

ओमान के पास समुद्र में पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय लापता

15 जुलाई को ओमान के पास समंदर में एक ऑयल टैंकर जहाज पलट गया था. जहाज पर अफ़्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था.ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने जहाज के पलटने की जानकारी सोशल मीडिया 'एक्स' पर साझा की है.

ओमान का तेल टैंकर समंदर में पलटा, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

समुद्री सुरक्षा केंद्र के मुताबिक़ जहाज पलटने की सूचना मिलते ही तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था. जहाज पलटने के बाद से ही उस पर सवार 16 सदस्यीय दल लापता है.इस जहाज का नाम 'प्रेस्टीज फॉल्कन' है.जहाज पर सवार 16 सदस्यीय दल में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंका के हैं.

 

You can share this post!

बांग्लादेश;हिंसक प्रदर्शन में 6 छात्रों की मौत

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को दिया तलाक, पिछले साल हुई थी शादी

Leave Comments