नेतन्याहू ने अपने ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट की निंदा की
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत के अभियोजक पक्ष की ओर से हमास के नेताओं के साथ ही उनके गिरफ़्तारी वारंट की मांग किए जाने की निंदा की है
- Published On :
21-May-2024
(Updated On : 23-May-2024 11:38 am )
नेतन्याहू ने अपने ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट की निंदा की
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत के अभियोजक पक्ष की ओर से हमास के नेताओं के साथ ही उनके गिरफ़्तारी वारंट की मांग किए जाने की निंदा की है.नेतन्याहू ने कहा है कि लोकतांत्रिक इसराइल की तुलना सामूहिक हत्यारों से करने को वह ख़ारिज करते हैं.नेतन्याहू के बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दोहराया. बाइडन ने कहा कि इसराइल और हमास के बीच कोई तुलना नहीं है.
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम ख़ान ने कहा कि ऐसे कई कारण हैं, जिससे ये माना जाए कि नेतन्याहू और इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट को ग़ज़ा में युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है.आईसीसी ने ग़ज़ा में हमास के नेता याह्या सिनवार के ख़िलाफ़ भी युद्ध अपराधों के लिए वारंट की मांग की है.इसराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू ने उनकी गिरफ़्तारी की मांग को 'बेतुका और झूठा आदेश' बताया है. हीब्रू में जारी बयान में उन्होंने पूछा है, "आईसीसी की इतनी जु़र्रत कैसे हुई कि उसने हमास और इसराइल की तुलना की.
Previous article
भारत में मुस्लिमों को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट ;अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का आया बयान
Next article
तूफ़ान में फंसा विमान, एक यात्री की मौत, 30 घायल
Leave Comments