नेपाल; सौ रुपये के नोट में भारतीय क्षेत्र को अपना बताया
नेपाल ने एक बार फिर पुरानी हरकत दोहराई है इस बार नेपाल ने सौ के नोट में बने नक्शे में भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्र को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया है।
- Published On :
29-Oct-2024
(Updated On : 29-Oct-2024 10:57 am )
नेपाल; सौ रुपये के नोट में भारतीय क्षेत्र को अपना बताया
नेपाल ने एक बार फिर पुरानी हरकत दोहराई है इस बार नेपाल ने सौ के नोट में बने नक्शे में भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्र को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया है।
नेपाल सरकार ने मई में कैबिनेट बैठक में नोटों के डिजाइन को मंजूरी दी थी। नेपाल ने सौ रुपये मूल्य वाले नोटों की छपाई का काम चीन की कंपनी चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को सौंपा है। यह कंपनी नोटों की 30 करोड़ प्रतियां छापेगी।
इसके पूर्व नेपाल ने 2020 में संविधान संशोधन के जरिये लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को अपना हिस्सा बताते हुए नया नक्शा जारी कर विवाद खड़ा किया था। इन तीनों क्षेत्रों में लगभग 370 वर्ग किमी की सीमा लगती है।पश्चिमी तिब्बत के नगारी क्षेत्र के पास स्थित लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्रों पर पिछले 60 वर्षों से पूरी तरह भारत का नियंत्रण है। यहां रहने वाले लोग भारतीय नागरिक हैं, भारत में कर चुकाते हैं और मतदान भी करते हैं।
Next article
मिस्र ने दिया गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव
Leave Comments