नेपाल; प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने डेढ़ साल में तीसरी बार विश्वास मत जीता
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक बार फिर से संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है.बीते दिनों नेपाली कांग्रेस का साथ छोड़कर प्रचंड ने पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के सीपीएन-यूएमएल नामक एक नया गठबंधन बनाया था. डेढ़ साल पहले प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह तीसरी बार था जब उन्हें विश्वास मत साबित करना पड़ा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के पक्ष में 157 और विपक्ष में 110 वोट पड़े. वहीं, एक सांसद अनुपस्थित रहे. नेपाल के संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक किसी भी सहयोगी दल के समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है.
Leave Comments