Home / विदेश

नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों पर बैन लगाया

नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद उन पर तुरंत प्रभाव से अस्थायी बैन लगा दिया है.

नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों पर बैन लगाया


 

नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद उन पर तुरंत प्रभाव से अस्थायी बैन लगा दिया है. नेपाल ने दो भारतीय कंपनियों के चार प्रकार के मसालों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है और इनके आयात पर भी रोक लगा दी है.

नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने इस बारे में जानकारी मुहैया करवाई है. विभाग ने कहा है, भारत के एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांडों से सांबर मसालों, करी पाउडर और मछली करी मसालों के आयात को तुरंत रोकने के लिए संबंधित सरकारी एजेंसियों को एक पत्र भेजा गया है.

kitchen hacks: easy tips to keep spices fresh and aromatic for longer time  - Hacks: मसालों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखेंगे ये टिप्स, स्वाद बनाए रखने  के लिए ऐसे करें

विभाग की महानिदेशक मतीना जोशी वैद्य ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया, एक पत्र हासिल हुआ है और कुछ मसालों को फिलहाल के लिए आयात नहीं किया जा सकता.

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल ने जिन मसालों के आयात परमिट को रोकने के लिए पत्र लिखा है, उनमें एमडीएच के तीन और एवरेस्ट का एक प्रकार का मसाला शामिल है.

 

 

You can share this post!

चीन के रूस और यूरोप के साथ संबंधों पर अमेरिका ने उठाए सवाल

गाजा  संघर्षः लाल सागर में तेल टैंकर पर मिसाइल हमला

Leave Comments