Home / विदेश

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भतीजे की पाकिस्तान में हत्या, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की थी लंबे समय से तलाश

कताल के ऊपर भारत को अस्थिर करने के इरादे से आतंकी हमलों की साजिश रचने के हैं आरोप

इस्लामाबाद।  2008 में हुए मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अबू कताल के ऊपर भी भारत को अस्थिर करने के इरादे से आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं।

उल्लेखनीय है  कि कताल, जिसे कताल सिंधी के नाम से भी जाना जाता है, वो 2017 के रियासी बम विस्फोट और 2023 में जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले सहित कई हाई-प्रोफाइल हमलों में शामिल था। कताल को पाकिस्तान में उस वक्त दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जब वह अपनी गाड़ी में यात्रा कर रहा था। भारत की सुरक्षा एजेंसियां उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थीं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए कताल आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में प्रमुख भागीदारी के कारण भारत की मोस्ट वांटेड सूची में था। कताल की हत्या के साथ ही अभी तक दर्जन भर से ज्यादा आतंकी हैं, जिनकी पाकिस्तान में हत्या की गई है। अज्ञात हमलावर लगातार आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल भारत के ऊपर अपने नागरिकों की हत्या का इल्जाम लगाया था, जिससे भारत ने इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था आरोप

पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के ऊपर कई ऐसे लोगों की हत्या का इल्जाम लगाया था, जिन्हें भारत मोस्ट वांटेड आतंकी मानता है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि जून 2021 के बाद से कई पाकिस्तानी नागरिकों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है। पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने 2023 में कम से कम छह हत्याओं और एक साल पहले दो हत्याओं की बात स्वीकार की थी। इन हत्याओें के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने भारतीय एजेंसियों के शामिल होने के आरोप लगाए थे। पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद सिरस सज्जाद काजी ने पिछले साल 25 जनवरी को इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा था कि ये हत्याएं सुपारी देकर किए गये हैं। काजी ने 2023 में पीओके में मारे गये मुहम्मद रियाज और सियालकोट में मारे गये शाहिद लतीफ की हत्या के पीछे भारतीय एजेट्स को जिम्मेदार ठहराया था।

You can share this post!

ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान: "युद्धविराम पहले ही हो सकता था, लेकिन रूस रोड़े अटका रहा है!"

नासा के सदस्यों को सामने देख खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स, अब जल्द ही होगी वापसी

Leave Comments