Home / विदेश

मॉस्को में विस्फोट: रूस के जनरल आइगोर किरिलोव की हत्या पर यूक्रेन ने किया दावा

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए विस्फोट के जरिए रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव की हत्या की है।

मॉस्को में विस्फोट: रूस के जनरल आइगोर किरिलोव की हत्या पर यूक्रेन ने किया दावा

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस की राजधानी मॉस्को में हुए विस्फोट के जरिए रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव की हत्या की है।कीव की स्वतंत्र न्यूज एजेंसी आरबीसी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

रूस ने इस घटना को आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है। रूसी प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने बयान देते हुए कहा यह एक आतंकवादी घटना है। यह हत्या और हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़ी कार्रवाई है। मॉस्को में एक स्कूटर में छिपाकर रखी गई विस्फोटक डिवाइस में धमाका हुआ। इस विस्फोट में रूस के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल आइगोर किरिलोव की मौत हो गई।यह घटना रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच हुई है, जिससे दोनों देशों के संबंध और अधिक खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

You can share this post!

तुर्की का बयान: गोलान हाइट्स पर इजराइल के अवैध कब्जे की निंदा

कुर्स्क में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत पर अमेरिका का दावा

Leave Comments