मास्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला; 60 की मौत
रूस की राजधानी मास्को के बाहरी इलाके में मौजूद एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी की घटना हुई है
- Published On :
23-Mar-2024
(Updated On : 23-Mar-2024 01:21 pm )
मास्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला; 60 की मौत
रूस की राजधानी मास्को के बाहरी इलाके में मौजूद एक कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी की घटना हुई है.रूसी जांच समिति के अनुसार हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है, वहीं 100 से अधिक घायल हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. रूसी विदेश मंत्री ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है. वहीं यूक्रेन ने हमले में हाथ होने से इनकार किया है.

आधी रात को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा कि हमले को लेकर और सुरक्षा एजेंसियों के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार जानकारी दी जा रही है. पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि पुतिन ने मामले से जुड़े सभी विभागों को आदेश दिए हैं.
Previous article
कंधार; आत्मघाती हमले में हुई 21 लोगों की मौत;आईएस ने ली जिम्मेदारी
Next article
भूटान; पीएम मोदी ने भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन किया
Leave Comments