Home / विदेश

मास्को अटैक: रूसी अदालत में चार लोगों पर आतंकवाद का केस शुरू

मास्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में कम से कम 137 लोगों के मारे जाने के मामले में चार संदिग्ध हमलावरों के खिलाफ रूस ने मुकदमा शुरू किया है

मास्को अटैक: रूसी अदालत में चार लोगों पर आतंकवाद का केस शुरू

 

मास्को के  कॉन्सर्ट हॉल पर हमले में कम से कम 137 लोगों के मारे जाने के मामले में चार संदिग्ध हमलावरों के खिलाफ रूस ने मुकदमा शुरू किया है.मास्को की एक अदालत में सभी संदिग्धों को आंखों पर पट्टी बांधकर लाया गया जिसमें से एक शख़्स व्हीलचेयर पर था. सभी पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं.

Moscow attack: Russian court charges four men with act of terrorism

इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा था कि क्रॉकस सिटी हॉल पर शुक्रवार को उसने हमला किया था.वहीं रूसी अधिकारियों ने बिना सबूत के इस घटना में यूक्रेन के शामिल होने का आरोप लगाया है. लेकिन यूक्रेन ने इन दावों को बेतुका बताया है.इन चार अभियुक्तों के नाम दालेरदज़ोन मिर्ज़ोयेव, सैदाकरामी मुरोदली राचाबलिज़ोदा, शम्सिदीन फ़रिदुनी और मुहम्मदासोबिर फ़ैजोव हैं.

 

You can share this post!

भारत के साथ व्यापार बहाली पर विचार;पाकिस्तानी विदेश मंत्री

बांग्लादेश में  ‘इंडिया आउट’ 

Leave Comments