मार्क कार्नी ने , ट्रंप की धमकियों पर दिया कड़ा जवाब
मार्क कार्नी ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री का पद संभालते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर पलटवार करते हुए कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों को सिरे से खारिज कर दिया।
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 16-Mar-2025 09:50 am )
मार्क कार्नी ने , ट्रंप की धमकियों पर दिया कड़ा जवाब
पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री का पद संभालते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "हम कभी भी, किसी भी तरह से, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे। अमेरिका, कनाडा नहीं है। हम मूल रूप से एक अलग देश हैं।

ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिका-कनाडा संबंधों में तनाव बढ़ गया है। ट्रंप ने कनाडा को 51वें राज्य में बदलने की चेतावनी दी थी और कनाडाई इस्पात व एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगा दिया। अब उन्होंने 2 अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है।
मार्क कार्नी ने कहा कि उनकी सरकार ट्रंप के टैरिफ का डटकर सामना करेगी और व्यापारिक भागीदारों में विविधता लाने पर ध्यान देगी। उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की आक्रामक नीतियों और आर्थिक युद्ध के चलते लिबरल पार्टी को आगामी चुनाव में फायदा हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्नी अपनी सरकार और कनाडा के हितों की रक्षा के लिए आगे क्या कदम उठाते हैं।
Next article
ज़ेलेंस्की का बड़ा बयान: "युद्धविराम पहले ही हो सकता था, लेकिन रूस रोड़े अटका रहा है!"
Leave Comments