Home / विदेश

मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल, पाकिस्तान में दिया  भड़काऊ बयान

कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान में जाकर यहां तक कह दिया है कि भारत हिंदू राष्ट्र में तब्दील होना चाहता है.एक कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे अय्यर ने पाकिस्तानी लोगों को दोस्ताना बताया

मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल, पाकिस्तान में दिया  भड़काऊ बयान

हाल ही में लाहौर के अल हमरा में फैज महोत्सव के दूसरे दिन  हिज्र की रात, विसाल के फूल, भारत-पाक मामले' विषय पर  कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर पहुंचे | जहां उन्होंने पाकिस्तानी लोगों की तारीफ में कसीदे गढ़े |  जिसके चलते एक बार फिर से वह विवादों में फंस गए हैं. कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान में जाकर यहां तक कह दिया है कि भारत हिंदू राष्ट्र  में तब्दील होना चाहता है. एक कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे अय्यर ने पाकिस्तानी लोगों को सबसे ज्यादा दोस्ताना बताया है. 

PAK में विवादित बयान देकर फंसे मणिशंकर, देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी की  मांग - mani shankar aiyar congress arrest pakistan - AajTak

अय्यर ने कहा, मैं एक्सपीरियंस से कह सकता हूं कि पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं, जो शायद दूसरे पक्ष के रिएक्ट करने पर ओवर रिएक्ट करते हैं. अगर हम दोस्ताना हैं, तो वे बहुत ज्यादा दोस्ताना होते हैं. अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं, तो वे और भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं. कांग्रेस नेता ने यहां तक कहा, धार्मिक कट्टरवाद में पाकिस्तान की नकल करने की कोशिश कर रहा भारत, खुद को हिंदू राष्ट्र  बनाना चाहता है.

You can share this post!

मुझे  जीताने  के लिए धांधली की गई ,बोलकर पाकिस्तान के नेता ने छोड़ी सीट 

डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 35 करोड़ डॉलर जुर्माना

Leave Comments