Home / विदेश

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया अदा

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा कि भारत हमेशा से सबसे क़रीबी सहयोगियों और अमूल्य भागीदारों में से एक रहा है,

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया अदा

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा कि भारत हमेशा से सबसे क़रीबी सहयोगियों और अमूल्य भागीदारों में से एक रहा है, जिसने मालदीव को जब भी ज़रूरत पड़ी है, सहायता दी है.मोहम्मद मुइज़्ज़ू, मालदीव की वाटर सप्लाई और सीवरेज सुविधाओं के पूरा होने पर राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया.मालदीव की इन सुविधाओं के लिए भारत सरकार की ईएक्सआईएम बैंक ऑफ़ इंडिया ने फंड दिया था.

राष्ट्रपति ने अपने भाषण को इस बात पर ज़ोर देकर ख़त्म किया कि सदियों की दोस्ती, आपसी सम्मान और रिश्तेदारी की मज़बूत भावना ने मालदीव और भारत के बीच संबंधों को बनाया है.राष्ट्रपति चुने जाने से पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुइज़्ज़ू ने भारत विरोधी नारा दिया था. उनके पद संभालने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में कड़वाहट भी देखी गई थी.

You can share this post!

शेख हसीना के बेटे ने कहा, बांग्लादेश में जल्द चुनाव नहीं हुए तो खतरनाक होंगे परिणाम, अंतरिम सरकार शक्तिहीन

इसराइल ने दिया गाजा  के ख़ान यूनिस के और इलाकों को खाली करने का  आदेश

Leave Comments