मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू भारत के चुनावी नतीजे पर मोदी को दी बधाई
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने बधाई दी है
- Published On :
05-Jun-2024
(Updated On : 06-Jun-2024 12:03 pm )
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू भारत के चुनावी नतीजे पर मोदी को दी बधाई
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने बधाई दी है.पीएम नरेंद्र मोदी ने मुइज़्ज़ू का शुक्रिया अदा करते हुए मालदीप को महत्वपूर्ण साझेदार कहा है.मुइज़्ज़ू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई.

मैं दोनों देशों के साझा विकास और हितों के लिए साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.वहीं पीएम मोदी ने कहा, "मालदीव भारत का महत्वपूर्ण साझेदार और पड़ोसी है. हमारी कोशिश दोनों देशों के संबंधों की मजबूती के लिए काम करने की रहेगी.मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के संबंधों में तनाव देखने को मिला है.
Previous article
अमेरिका को इसराइल से सीज़फ़ायर उम्मीद ;नेतन्याहू का रूख अस्पष्ट
Next article
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने मोदी को दी बधाई
Leave Comments