Home / विदेश

मालदीव; पूर्व मंत्री को भारत को लेकर एक बार फिर मांगनी पड़ी माफ़ी

मालदीव की निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर माफ़ी मांगी है.

मालदीव; पूर्व मंत्री को भारत को लेकर एक बार फिर मांगनी पड़ी माफ़ी

मालदीव की निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर माफ़ी मांगी है.उन्होंने देश की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के खिलाफ एक ट्वीट किया था जिसमें अशोक चक्र जैसा एक प्रतीक था, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.

मालदीव के निलंबित मंत्री ने माफी मांगी

बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने एक्स पर लिखा- मैं अपनी एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बात करना चाहती हूं जिसकी लोग आलोचना कर रहे हैं. मेरी पोस्ट को लेकर पैदा हुए कंफ्यूजन और अगर उससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफ़ी मांगती हूं.यह मेरे ध्यान में लाया गया कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी को जवाब देते हुए मैंने जो तस्वीर इस्तेमाल की वह भारत के झंडे से मिलती-जुलती है. भविष्य में मैं जो शेयर करूंगी उसे लेकर और सावधान रहूंगी. 

 

 

You can share this post!

भारत और  पाकिस्तान  बातचीत के जरिए समाधान निकालें ;अमेरिका

सऊदी अरब और पाकिस्तान की चर्चा में कश्मीर का मुद्दा 

Leave Comments