Home / विदेश

मालदीव;भारत विरोधी  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने संसद में हासिल किया बहुमत

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है

मालदीव;भारत विरोधी  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने संसद में हासिल किया बहुमत

 

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के मुताबिक मुइज़्ज़ू की पार्टी 93 में से 60 से ज़्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है.मालदीव के चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि रविवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक क़रीब दो लाख लोगों ने बैलेट पेपर के जरिए वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया.

संसद में पहले भाषण में अल्टीमेटम देने के बाद मुइज्जु ने भारत के खिलाफ ये  ऐलान - Maldives President Mohamed Muizzu says his country will begin 24  hours survillance of its EEZ

चुनाव आयोग ने 93 सीटों पर 72.96 फीसदी मतदान होने का दावा किया.. मुइज़्ज़ू पिछले साल सितंबर में मोहम्मद सोलिह को हराकर राष्ट्रपति बने थे. हालांकि अभी तक संसद में मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत था.

 

You can share this post!

श्रीलंका: रेसिंग इवेंट में कार  बेकाबू, सात लोगों की मौत

रूस का दावा: यूक्रेन के अहम शहर के करीब पहुंची सेना, गांव पर कब्जा किया

Leave Comments