मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर टकराए ; 10 लोगों की मौत
सैन्य अभ्यास के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है
- Published On :
23-Apr-2024
(Updated On : 24-Apr-2024 02:24 pm )
मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर टकराए ; 10 लोगों की मौत
सैन्य अभ्यास के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है. नीचे स्टेडियम में गिरने से पहले हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकराए. ये हादसा मलेशिया के लुमुत में हुआ, जहाँ नौसेना का अड्डा है.

अभी तक हादसे में किसी के भी बचने की जानकारी नहीं मिली है. क्रैश हुए एक हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे जबकि दूसरे में तीन लोग थे.
Next article
ब्रिटेन की संसद में पास हुआ शरणार्थियों को रवांडा भेजने वाला बिल
Leave Comments