Home / विदेश

मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर  टकराए ;  10 लोगों की मौत

सैन्य अभ्यास के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है

मलेशिया: हवा में नौसेना के दो हेलीकॉप्टर  टकराए ;  10 लोगों की मौत

 

सैन्य अभ्यास के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है. नीचे स्टेडियम में गिरने से पहले हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकराए. ये हादसा मलेशिया के लुमुत में हुआ, जहाँ नौसेना का अड्डा है.

Choppers Crash in Malaysia : मलेशिया में हवा में टकराए नेवी के दो हेलीकॉप्टर,  चालक दल के 10 सदस्यों की मौत, देखिए कैसे हुआ हादसा

अभी तक हादसे में किसी के भी बचने की जानकारी नहीं मिली है. क्रैश हुए एक हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे जबकि दूसरे में तीन लोग थे.

 

You can share this post!

चीन में बाढ़: हज़ारों लोगों को  सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया 

ब्रिटेन की संसद में पास हुआ शरणार्थियों को रवांडा भेजने वाला बिल

Leave Comments