Home / विदेश

लंदन: मुस्लिम छात्रा की स्कूल में नमाज बैन के खिलाफ अपील  खारिज

लंदन के स्कूल की एक मुस्लिम छात्रा की नमाज बैन के खिलाफ अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया गया है

लंदन: मुस्लिम छात्रा की स्कूल में नमाज बैन के खिलाफ अपील  खारिज

 

 

लंदन के स्कूल की एक मुस्लिम छात्रा की नमाज बैन के खिलाफ अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया गया है. वेम्बली स्थित मिशेला स्कूल की छात्रा नमाज बैन को भेदभाव पूर्ण बताते हुए हाईकोर्ट पहुंची थीं. स्कूल ने हाईकोर्ट में कहा कि नमाज़ की अनुमति देने से दूसरे छात्रों में सही संदेश नहीं जाएगा.

court rejects Muslim student plea to offer namaz in school says School  rules are above from your religious rights - International news in Hindi -  आपके धार्मिक अधिकार से ऊपर स्कूल के

83 पन्नों के जजमेंट में जस्टिस थॉमस लिंडेन ने कहा, जब दावेदार ने स्कूल में दाखिला लिया, तब उन्होंने कम से कम यह स्पष्ट रूप से स्वीकार कर लिया था कि उनके धर्म को जाहिर करने की क्षमता पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. फ्री स्कूल की फाउंडर और हेड टीचर कैथरिन बीरबल सिंह ने हाईकोर्ट के फैसले को सभी स्कूलों के लिए जीत बताया है.

 

You can share this post!

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव के  समर्थन में अमेरिकी राष्ट्रपति

मरियम नवाज ने दिया भारत से दोस्ती का संकेत

Leave Comments