लेबनान ;सत्तर हजार से अधिक लोग शरणार्थी शिविरों में पहुंचे
लेबनान के गृह मंत्री मवलावी ने बताया कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष की वजह से 70 हजार से अधिक विस्थापित लोग पांच सौ से अधिक शरणार्थी शिविर में हैं.
- Published On :
28-Sep-2024
(Updated On : 28-Sep-2024 11:14 am )
लेबनान ;सत्तर हजार से अधिक लोग शरणार्थी शिविरों में पहुंचे
लेबनान के गृह मंत्री मवलावी ने बताया कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष की वजह से 70 हजार से अधिक विस्थापित लोग पांच सौ से अधिक शरणार्थी शिविर में हैं.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि अभी तक लेबनान में 90 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.
लेबनान के गृह मंत्री बसम मवलावी ने बताया कि बीते तीन दिनों में करीब 27 हजार लोग लेबनान से पलायन कर चुके हैं. इसमें से कम से कम आधी संख्या सीरिया के नागरिकों की है जो आधिकारिक सीमा पार कर अपने देश को लौट रहे हैं.
लेबनान की आबादी में सीरिया के करीब 15 लाख विस्थापित नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दुनियाभर में प्रति वर्ग किलोमीटर के औसत के लिहाज से सबसे ज्यादा शरणार्थी लेबनान में रहते हैं.
Next article
हम फिलिस्तीन नहीं छोड़ेंगे;महमूद अब्बास
Leave Comments