Home / विदेश

लेबनान; पेजर  और वॉकी टॉकी में  धमाकों में 32 लोगों की मौत,हजारों घायल

लेबनान में पेजर धमाकों के बाद वॉकी-टॉकी धमाके हुए

लेबनान; पेजर  और वॉकी टॉकी में  धमाकों में 32 लोगों की मौत,हजारों घायल

लेबनान में पेजर धमाकों के बाद वॉकी-टॉकी धमाके हुए   स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए सिलसिलेवार धमाकों में अभी तक 20 लोग मारे गए हैं और 450 लोग घायल हुए हैं.

लेबनान में पेजर धमाकों के बाद अब फटे वॉकी-टॉकी, 9 की मौत; 300 से अधिक लोग  हुए घायल - India TV Hindi

ये सिलसिलेवार धमाके वॉकी-टॉकी में हुए. वॉकी-टॉकी एक ऐसी वायरलेस मशीन है जिसका इस्तेमाल बातचीत करने के लिए होता है.इससे पहले लेबनान में पेजर  धमाकों में ईरान के राजदूत समेत 2800 से भी अधिक लोग घायल हुए थे जबकि  एक बच्चे सहित 12  लोगों की मौत भी हुई थी ,

ये धमाके लेबनान की राजधानी बेरूत सहित कई और जगहों पर हुए. ईरान समर्थित गुट हिज्बुल्लाह  का  कहना था  कि ये पेजर उनके ही थे और उनके आठ लड़ाके मारे गए 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक हिज्बुल्लाह  सांसद अली आमेर और उनके एक सदस्य की 10 वर्षीय बेटी की भी इन धमाकों में मौत हुई .

हिज्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया है और इसे एक आपराधिक घटना कहा है.हिज्बुल्लाह  ने यह भी कहा है कि वे इसका जवाब देंगे. वहीं इसराइली सेना ने उनके किसी भी दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.





 

You can share this post!

ईरान: खामेनेई ने भारत में मुसलमानों के हाल पर की टिप्पणी, विदेश मंत्रालय का करारा  जवाब

म्यांमार: बाढ़ के कारण 200 से  लोगों की मौत, 5 लाख लोग प्रभावित

Leave Comments