लेबनान; पेजर और वॉकी टॉकी में धमाकों में 32 लोगों की मौत,हजारों घायल
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद वॉकी-टॉकी धमाके हुए
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:38 am )
लेबनान; पेजर और वॉकी टॉकी में धमाकों में 32 लोगों की मौत,हजारों घायल
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद वॉकी-टॉकी धमाके हुए स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए सिलसिलेवार धमाकों में अभी तक 20 लोग मारे गए हैं और 450 लोग घायल हुए हैं.
ये सिलसिलेवार धमाके वॉकी-टॉकी में हुए. वॉकी-टॉकी एक ऐसी वायरलेस मशीन है जिसका इस्तेमाल बातचीत करने के लिए होता है.इससे पहले लेबनान में पेजर धमाकों में ईरान के राजदूत समेत 2800 से भी अधिक लोग घायल हुए थे जबकि एक बच्चे सहित 12 लोगों की मौत भी हुई थी ,
ये धमाके लेबनान की राजधानी बेरूत सहित कई और जगहों पर हुए. ईरान समर्थित गुट हिज्बुल्लाह का कहना था कि ये पेजर उनके ही थे और उनके आठ लड़ाके मारे गए
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक हिज्बुल्लाह सांसद अली आमेर और उनके एक सदस्य की 10 वर्षीय बेटी की भी इन धमाकों में मौत हुई .
हिज्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया है और इसे एक आपराधिक घटना कहा है.हिज्बुल्लाह ने यह भी कहा है कि वे इसका जवाब देंगे. वहीं इसराइली सेना ने उनके किसी भी दावे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
Previous article
ईरान: खामेनेई ने भारत में मुसलमानों के हाल पर की टिप्पणी, विदेश मंत्रालय का करारा जवाब
Next article
म्यांमार: बाढ़ के कारण 200 से लोगों की मौत, 5 लाख लोग प्रभावित
Leave Comments