Home / विदेश

 तुरंत लेबनान से निकलो;अमेरिका

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है

 तुरंत लेबनान से निकलो;अमेरिका

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते   बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को  जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है. इसी तरह की चेतावनी इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी जारी की थी. लैमी ने कहा था कि क्षेत्र में स्थिति तेज़ी से बिगड़ सकती है.जॉर्डन के विदेश मंत्री ने भी चेतवानी जारी करते हुए अपने नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने की अपील की है.

Lebanon: 'कोई भी टिकट लेकर जल्दी से जल्दी लेबनान छोड़ दें', US-UK ने युद्ध  की आशंका के चलते जारी की एडवाइजरी

बुधवार को तेहरान में हुई हमास के नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद ईरान ने इसराइल पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है.इसराइल के बेरूत में हिज़बुल्लाह के कमांडर फौद शुक्र को मारने का दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हनिया की मौत की ख़बर सामने आई थी

You can share this post!

ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग  गिरफ़्तार

बांग्लादेश की हिंसा में 72 लोगों की मौत, केंद्र ने भारतीयों को किया अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

Leave Comments