मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में हुआ अंतिम संस्कार
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ
- Published On :
20-Dec-2024
(Updated On : 21-Dec-2024 05:04 am )
मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को में हुआ अंतिम संस्कार
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर भारत के प्रसिद्ध ड्रमर आनंदन शिवमणि भी उपस्थित थे, जिन्होंने ड्रम बजाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।आनंदन शिवमणि ने कहा, 1982 में जब मैंने संगीत की दुनिया में कदम रखा, तब से लेकर आज तक मैंने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन से बहुत कुछ सीखा है। उनके संगीत की धुनें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का इसी सप्ताह सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया था। खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को उनके उत्कृष्ट संगीत के लिए सात बार ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था। उन्होंने चार बार यह प्रतिष्ठित सम्मान जीता और भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Previous article
डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान: रेसिप्रोकल टैक्स पर जोर
Next article
पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत रवाना, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
Leave Comments