कनाडा में बना खालिस्तानी आतंकी का सहयोगी निशाना,निज्जर के सहयोगी के घर बरसाई गोलियां
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी के सहयोगी को निशाना बनाया गया है | इसी कड़ी में ही में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के घर पर हमला हुआ है
- Published On :
02-Feb-2024
(Updated On : 02-Feb-2024 03:28 pm )
कनाडा में बना खालिस्तानी आतंकी का सहयोगी निशाना,निज्जर के सहयोगी के घर बरसाई गोलियां
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी के सहयोगी को निशाना बनाया गया है | इसी कड़ी में ही में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के घर पर हमला हुआ है | निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के घर पर अंधाधुंध बरसाई गोलियां बरसाईं गई
. निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद थमा भी नहीं था कि अब उसके सहयोगी के घर हमला हो गया |और इस हमले के आरोप भी भारत पर लगाने लगे | हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी समूह ने इस हमले के बाद भारत पर आरोप लगाए हैं .ब कनाडा के एक प्रमुख अलगाववादी नेता मनिंदर सिंह ने आउटलेट सीबीसी न्यूज को बताया कि सिमरनजीत सिंह को लग रहा है कि उसके घर पर हमला करवाने में भारत या उसके सहयोगियों का हाथ है, ताकि उन्हें डराया जा सके. उन्हें उनके किए गए कामों को लेकर डराया जा रहा है. अलगाववादी नेता ने आगे कहा कि सिमरनजीत सिंह का निज्जर के साथ संबंध होना भी हमले की वजह हो सकता है.
गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह वही शख्स है, जिसने 26 जनवरी को वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन किया था.
Previous article
इमरान खान की बढ़ी मुश्किल ,दो अलग अलग मामलों में १० और १४ साल की सजा
Next article
अमेरिका ने किए सीरिया और इराक में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले
Leave Comments