खालिस्तानी अब कनाडा के लोगों को बना रहे निशाना
खालिस्तान समर्थक अब कनाडा के नागरिकों को निशाना बना रहे हैं , सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है,
- Published On :
17-Nov-2024
(Updated On : 17-Nov-2024 09:13 am )
खालिस्तानी अब कनाडा के लोगों को बना रहे निशाना
खालिस्तान समर्थक अब कनाडा के नागरिकों को निशाना बना रहे हैं , सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक खालिस्तान समर्थक कनाडा के नागरिकों को आक्रमणकारी कहता है और उन्हें इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने के लिए कह रहा है।
एक्स पर दो मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग जुलूस में आगे बढ़ रहे हैं, जबकि पीछे से कोई गाना बज रहा हैं। इस दौरान कुछ लोगों को खालिस्तान के तथाकथित झंडे लहराते हुए भी देखा जा सकता है।
वहीं इस वीडियो को बनाने वाला शख्स न भड़काऊ नारे भी लगा रहा है। उसे वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'सफेद लोग आक्रमणकारी हैं' और 'हम कनाडा के असली मालिक हैं'। इसके बाद वह सफेद कनाडाई नागरिकों से 'इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने' की बात कर रहा है। वह आगे कहता है, यह कनाडा हमारा देश है। आप वापस जाओ। इस जुलूस का वीडियो एक्स पर डेनियल बोर्डमैन नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'खालिस्तानी सरे, में मार्च करते हुए दावा करते हैं कि हम कनाडा के मालिक हैं और सफेद लोगों को यूरोप और इस्राइल वापस जाना चाहिए। हम इन मूर्खों को अपनी विदेश नीति तय करने की अनुमति कैसे दे रहे हैं?
Next article
नाइजीरिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
Leave Comments