कंधार; आत्मघाती हमले में हुई 21 लोगों की मौत;आईएस ने ली जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है
- Published On :
22-Mar-2024
(Updated On : 24-Mar-2024 11:17 am )
कंधार; आत्मघाती हमले में हुई 21 लोगों की मौत;आईएस ने ली जिम्मेदारी
अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. इस बम विस्फोट में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने बताया है कि आत्मघाती बम विस्फोट शहर के बैंक में हुआ.आईएस ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वो तालिबान को निशाना बना रहा था. आईएस की न्यूज़ एजेंसी अमाक का कहना है कि हमलावरों ने लगभग 150 तालिबान सदस्यों के बीच विस्फोट किया

अफगानिस्तान में इस साल का ये संभवत: सबसे बड़ा विस्फोट है. विस्फोट एक बैंक शाखा में उस समय किया गया, जब वहां सरकारी कर्मचारी अपना वेतन लेने के लिए कतार में खड़े थे.हालांकि तालिबान सरकार ने मरने वालों की संख्या सिर्फ तीन बताई है लेकिन कंधार के सबसे बड़े अस्पताल मीरवाइज के एक डॉक्टर ने बीबीसी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया है कि विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं.कंधार तालिबान की सत्ता का केंद्र है. तालिबान के सुप्रीम कमांडर यहीं रहते हैं.
Next article
मास्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला; 60 की मौत
Leave Comments