कमला हैरिस ने किया राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान
कमला हैरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है
- Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 27-Jul-2024 12:18 pm )
Article By :
Abhilash Shukla
कमला हैरिस ने किया राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान
कमला हैरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है.कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए फ़ॉर्म पर दस्तख़्त कर दिए. मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.उन्होंने लिखा नवंबर में लोगों की ताक़त से भरा हमारा अभियान विजयी रहेगा.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है.माना जा रहा है कि ज्यादातर डेमोक्रेटिक सांसद उनके पक्ष में हैं और अगस्त में होने वाले पार्टी के कन्वेंशन में उन्हें औपचारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन लिया जाएगा.
Previous article
रूस और चीन के बॉम्बर विमान अमेरिका की सीमा में घुसे, कनाडा की भी उड़ी नींद
Next article
हमास से युद्ध ख़त्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं.; नेतन्याहू
Leave Comments