Home / विदेश

जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आने वाले सामान पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ 

कनाडा ने चीन से आयात होने वाले इस्पात और अल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैक्स लगा दिया है

जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आने वाले सामान पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ 

 

कनाडा ने चीन से आयात होने वाले इस्पात और अल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैक्स लगा दिया है.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर कारोबार में अनुचित तरीके अपनाने का आरोप लगाया है.ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि सस्ते इस्पात और अल्युमिनियम के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन का अत्यधिक प्रभाव है.

 

 

ट्रूडो ने लिखा है, चीन के अनुचित कारोबारी तरीके ने कनाडा के कामगारों को बड़ा नुकसान पहुँचाया है. हम इसके खिलाफ कदम उठा रहे हैं.

इससे पहले अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन ने भी अप्रैल की शुरुआत में अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत में वैश्विक बाजारों में सस्ते चीनी उत्पादों की भरमार को लेकर चिंता जताई थी.

 

You can share this post!

ब्रिटेन की लेबर पार्टी पर अमेरिकी चुनाव में दखलंदाजी कर रही;ट्रंप  का आरोप

एलन मस्क की रोज 10 लाख डॉलर इनाम की योजना’;  अमेरिकी सरकार ने दी  चेतावनी

Leave Comments