अमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज,
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिकी अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और समझौते के तहत वो रिहा हो गए हैं.14 साल की लंबी कानूनी लड़ाइयों के बाद असांज आज़ाद हुए हैं
- Published On :
26-Jun-2024
(Updated On : 27-Jun-2024 11:10 am )
अमेरिकी अदालत से रिहा हुए जूलियन असांज,
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अमेरिकी अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और समझौते के तहत वो रिहा हो गए हैं.14 साल की लंबी कानूनी लड़ाइयों के बाद असांज आज़ाद हुए हैं और अब वो ऑस्ट्रेलिया अपने घर वापस जा रहे हैं.जूलियन असांज और अमेरिका के बीच हुए समझौते के तहत अमेरिकी कोर्ट में जूलियन असांज को अपना गुनाह कबूल करना था.
अमेरिकी सरकार असांज के लिए 62 महीने कैद की मांग करती. जज इस मांग को स्वीकार करते हुए सज़ा सुनाते लेकिन इतना वक़्त वो पहले ही ब्रिटेन की जेल में बिता चुके हैं. इस कारण जूलियन असांज कोर्ट से रिहा हो गए.असांज ने जेल से बाहर आने के बाद ब्रिटेन छोड़ दिया था, जिसके बाद उनका विमान बैंकॉक में रुका था. दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित नॉर्थर्न मरियाना आयलैंड्स पर एक अमेरिकी कोर्ट में असांज की पेशी होनी थी.ऑस्ट्रेलिया से करीबी के कारण इस कोर्ट को चुना गया था.असांज के आज़ाद होने के बाद उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं.
.
Next article
कीनिया;भारतीय उच्चायोग ने अपने लोगों के लिए जारी की एडवाइज़री
Leave Comments