Home / विदेश

जो बाइडन:न नजरों से ओझल होंगे, न दिलों से – राष्ट्रपति पद छोड़ने पर बेबाक बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारियों के बीच पत्रकारों से खुलकर बातचीत की

जो बाइडन:न नजरों से ओझल होंगे, न दिलों से – राष्ट्रपति पद छोड़ने पर बेबाक बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारियों के बीच पत्रकारों से खुलकर बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद सक्रिय रहेंगे या पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की तरह सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाएंगे, तो बाइडन ने स्पष्ट कहा, "मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से।"

एक पत्रकार ने उनसे यह भी पूछा कि क्या उन्हें चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है और क्या उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपने उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया। इस पर बाइडन ने दृढ़ता से जवाब दिया, "मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं ट्रंप को हरा सकता था। और मुझे यह भी लगता है कि कमला हैरिस भी उन्हें हरा सकती थीं।" उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को एकजुट रखना उनकी प्राथमिकता थी और इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने से पीछे हटने का निर्णय लिया, हालांकि उन्हें भरोसा था कि वह फिर से जीत सकते हैं।

जब माफी से जुड़े सवाल उठे, तो बाइडन ने कहा कि उनका खुद को माफ करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले वह कुछ अन्य लोगों को माफी दे सकते हैं। उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडन को पहले ही माफ कर दिया है और इस बात के संकेत दिए कि वह अन्य मामलों में भी माफी पर विचार कर सकते हैं।

बाइडन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सार्वजनिक जीवन से दूर नहीं होंगे और अमेरिकी जनता के साथ जुड़े रहेंगे। बातचीत के दौरान उनकी दृढ़ता और स्पष्टता ने यह जाहिर किया कि वे पद छोड़ने के बाद भी अपनी उपस्थिति और प्रभाव बनाए रखेंगे।

You can share this post!

कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग: 11 की मौत, 10,000 इमारतें खाक"

पनामा नहर पर ट्रंप के बयान के बाद प्रशासन की सख्त प्रतिक्रिया: "नहर पनामा के हाथों में ही रहेगी"

Leave Comments