Home / विदेश

जापान; साइकिल चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल पर छह माह  की जेल

जापान में लागू किए गए एक नए नियम के तहत साइकिल चलाते समय मोबाइल  का इस्तेमाल करने वालों को छह महीने तक जेल की सजा  काटनी पड़ सकती है

जापान; साइकिल चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल पर छह माह  की जेल

जापान में लागू किए गए एक नए नियम के तहत साइकिल चलाते समय मोबाइल  का इस्तेमाल करने वालों को छह महीने तक जेल की सजा  काटनी पड़ सकती है.जापान के संशोधित सड़क कानून का उल्लंघन करने वालों को अधिकतम छह महीने जेल की सजा  या 100,000 येन या 55,167 भारतीय रुपये का जुर्माना हो सकता है.जापान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कोविड महामारी के दौरान लोगों ने सार्वजनिक परिवाहन साधनों के बजाय साइकिल का इस्तेमाल ज्यादा करना शुरू कर दिया था.

 

जिसके बाद जापान में साइकिल चालकों से जुड़ी दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी  देखने को मिली जापान में लागू किए गए इस नए नियम के मुताबिक, साइकिल चलाते समय शराब के नशे में होने पर भी तीन साल तक की सजा  का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा इसमें 500,000 येन यानी 275,948 भारतीय रूपयों तक के जुर्माने का प्रावधान है.स्थानीय मीडिया के अनुसार साल 2023 में जापान में 72,000 से अधिक साइकिल दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, 

You can share this post!

इजराइल;आयरन डोम के बाद बनाया आयरन बीम

अमेरिका ;पश्चिम एशिया में तैनात करेगा  बी-52 बमवर्षक, मिसाइल डिस्ट्रॉयर

Leave Comments