Home / विदेश

इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है;अमेरिका

पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है. इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है.

इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है;अमेरिका

 

ईरान और उसके सहयोगियों के हमले से इसराइल की रक्षा के लिए अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों को तैनात करेगा.ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया और हिज़बुल्लाह के कमांडर के मारे जाने के बाद क्षेत्र में काफ़ी तनाव बढ़ा हुआ है.

इजरायल पर अमेरिकी प्रभाव की सीमाएं - WSJ

पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है.  इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है..पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि यह नई तैनाती अमेरिकी फ़ोर्स की सुरक्षा को बढ़ाएगी, इसराइल की रक्षा में सहयोग को बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है.

You can share this post!

कमला हैरिस चुनी गई  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार

ब्रिटेन; हिंसक प्रदर्शन , 90 से अधिक लोग  गिरफ़्तार

Leave Comments