Home / विदेश

इजरायली पीएम बोले- रफाह में घुसने के लिए तारीख तय

इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने गाजा के शहर रफ़ाह में सुनियोजित सैन्य अभियान के लिए तारीख तय कर ली है

इजरायली पीएम बोले- रफाह में घुसने के लिए तारीख तय

 

 इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल ने गाजा के शहर रफ़ाह में सुनियोजित सैन्य अभियान के लिए तारीख तय कर ली है.नेतन्याहू ने कहा है कि रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख पर आंतरिक रूप से सहमति बनी है. हालांकि उन्होंने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी.उन्होंने कहा, "जीत के लिए रफाह में एंट्री और आतंकवादियों का खात्मा जरूरी है, ऐसा होगा और इसके लिए एक तारीख़

गाजा के सबसे सुरक्षित इलाके में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में इजरायल, खतरे  में लाखों फिलिस्तीनी - israel defense forces ground military operation in  rafah PM Benjamin ...

उनकी सरकार पिछले कई सप्ताह से गाजा  के इस दक्षिणी शहर में सैन्य अभियान शुरू करने के संकेत देती रही है. ग़ज़ा में पिछले करीब छह महीने से जारी इजराइल बमबारी के बीच 15 लाख फिलिस्तीन रफ़ाह में शरण लिए हुए हैं.मिस्र, फ्रांस और जॉर्डन ने इजरायल से इस योजना को रोकने की मांग की है. बयान में कहा गया है कि इसके खतरनाक परिणाम होंगे.

You can share this post!

सऊदी अरब और पाकिस्तान की चर्चा में कश्मीर का मुद्दा 

नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन

Leave Comments