Home / विदेश

इसराइली कैबिनेट; ईरान पर जवाबी हमले की योजना पर चर्चा

इजराइल वॉर कैबिनेट ने इस बात पर चर्चा की है कि ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब कैसे दिया जाए.

इसराइली कैबिनेट; ईरान पर जवाबी हमले की योजना पर चर्चा


 

इजराइल वॉर कैबिनेट ने इस बात पर चर्चा की है कि ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब कैसे दिया जाए. इजराइल के सहयोगियों ने ईरान के कदम की निंदा की थी मगर साथ ही बिन्यामिन नेतन्याहू सरकार से संयम बरतने की अपील भी की थी. ईरान ने संकेत दिए हैं कि उसकी तरफ से मामला अब ख़त्म हो चुका है, मगर इसराइली सेना के प्रमुख का कहना है कि ईरान को जवाब ज़रूर दिया जाएगा.

Iran Israel War Situation LIVE Photos Update; Benjamin Netanyahu | PM Modi  Joe Biden | ईरान के तेल प्रोडक्शन पर हमला कर सकता है इजराइल: रक्षा मंत्री  बोले- ईरान ने बैलिस्टिक ...

 

लेफ्टिनेंट जनरल हेयर ज़ी हलेवी ने कहा, देखिए, हम अपने क़दमों के बारे में सोच विचार कर रहे हैं और इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे जाने का जवाब ज़रूर दिया जाएगा.

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसराइल कब और क्या कार्रवाई करेगा.

 

You can share this post!

इस साल युद्ध हार सकता है यूक्रेन;ब्रिटेन के पूर्व कमांडर का दावा

अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने किया  ईरान पर नई पाबंदियां लगाने पर विचार 

Leave Comments