गाजा पर इसराइली सेना का भीषण हमला: 130 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास के बड़े कमांडर मारे गए
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिसमें कम से कम 130 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है।
- Published On :
18-Mar-2025
(Updated On : 18-Mar-2025 11:53 am )
गाजा पर इसराइली सेना का भीषण हमला: 130 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास के बड़े कमांडर मारे गए
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिसमें कम से कम 130 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस आंकड़े की पुष्टि की है।

हमास के ठिकानों पर निशाना
इजराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (IDF) ने कहा है कि यह हमला हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान गाजा के आंतरिक मामलों के उप मंत्री और हमास के वरिष्ठ सैन्य कमांडर महमूद अबू वफ़ाह के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है।
युद्ध विराम के बाद सबसे बड़ा हमला
गाजा में 19 जनवरी को लागू हुए युद्ध विराम के बाद से यह अब तक का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, हमले की शुरुआत उस समय हुई जब लोग खाना खा रहे थे।
20 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने किया हमला
गवाहों ने बताया कि ग़ज़ा शहर, रफ़ाह और ख़ान यूनिस के ऊपर 20 से अधिक इजराइली लड़ाकू विमान देखे गए, जिन्होंने कुछ ही समय में बमबारी शुरू कर दी।
इजराइली नेतृत्व का बयान
इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने मंगलवार सुबह ग़ज़ा पर हमलों का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा,
“यह हमला हमास द्वारा हमारे बंधकों को रिहा करने से लगातार इनकार करने और अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि विट कॉफ़ और अन्य मध्यस्थों के प्रस्तावों को ख़ारिज करने के बाद किया गया है।”
स्थिति गंभीर, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की उम्मीद
गाजा में बिगड़ती स्थिति के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शांति प्रयासों की अपील की जा रही है। इस हमले से क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ सकता है, और आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।
Previous article
सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी: 286 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटेंगी
Leave Comments