इजराइल ने सेंट्रल गाजा की मस्जिद को बनाया निशाना, कई की मौत
इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल गाजा में एक मस्जिद को निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं
- Published On :
06-Oct-2024
(Updated On : 06-Oct-2024 11:59 am )
इजराइल ने सेंट्रल गाजा की मस्जिद को बनाया निशाना, कई की मौत
इजराइल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल गाजा में एक मस्जिद को निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं.इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं. इस मस्जिद में विस्थापित लोग रह रहे थे.इजराइल का दावा है कि उसने हमास के कमांड ठिकानों को निशाना बनाया है

फिलिस्तीनी मीडिया का कहना है कि उत्तरी गाजा में जबालिया के नजदीक बैत लाहिया शहर में इजराइल की भारी बमबारी हुई है जिसमें भी कई लोग मारे गए हैं.
इजराइली सेना का कहना है कि शनिवार को जबालिया में यूएन के कंपाउंड में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था.
Previous article
आज तक किसी भी प्रशासन ने इजराइल की इतनी मदद नहीं की जितनी मैंने की; बाइडन
Next article
मैक्रों का बयान पाखंड, उन्हें शर्म आनी चाहिए; नेतन्याहू
Leave Comments