Home / विदेश

इसराइल ने बनाया तीसरी बार गाजा  के स्कूलों को निशाना , कई  मौत

फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, गाजा के स्कूलों पर इसराइल ने फिर हमला किया है

इसराइल ने बनाया तीसरी बार गाजा  के स्कूलों को निशाना , कई  मौत

 

फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, गाजा  के स्कूलों पर इसराइल ने फिर हमला किया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है.  लोगों में कुछ विस्थापित  थे, जो स्कूल में शरण लिए हुए थे.इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने हमले की पुष्टि की है. आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने ग़ज़ा के स्कूलों से संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया है.

Israeli strike on Gaza school kills 15, military says targeted 'terrorists'  - India Today

इस सप्ताह में इसराइल ने तीसरी बार स्कूलों को निशाना बनाकर हमला किया है.आईडीएफ का कहना है कि उन स्कूलों का इस्तेमाल हमास अपने लड़ाकों को छिपाने और इसराइल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने के कमांड सेंटर के रूप में कर रहा था. फिलिस्तीनी  मीडिया का कहना है कि इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

 

You can share this post!

यूक्रेन ने रूस की डुबोई पनडुब्बी ,सेना का दावा 

बांग्लादेश; पूरे देश में  कर्फ्यू लागू 

Leave Comments