Home / विदेश

इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह किए हवाई हमले

इजराइल ने बेरूत की कई जगहों पर बमबारी की है. इजराइल के निशाने पर हिजबुल्लाह की मदद करने वाले बैंक और अन्य संस्थान हैं.

इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, बेरूत में कई जगह किए हवाई हमले

इजराइल ने बेरूत की कई जगहों पर बमबारी की है. इजराइल के निशाने पर हिजबुल्लाह की मदद करने वाले बैंक और अन्य संस्थान हैं.

इस हमले से पहले ही इजराइल ने चेतावनी जारी कर दी थी कि वो 24 इलाकों  पर हमला करने की योजना बना रहा है. इसराइल डिफेंस  फोर्सज आईडीएफ ने बता दिया था कि उनके निशाने पर हिजबुल्लाह का समर्थन करने वाले बैंक होंगे.

 

बेरूत के दक्षिणी इलाके में आने वाले दहिह शहर में इसराइल ने आठ हवाई हमले किए हैं. इस इलाके  को हिजबुल्लाह के नियंत्रण वाला बताया जाता है.

लेबनान के सरकारी मीडिया का भी कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में हमला हुआ है.उधर हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने भी  इजराइल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई रॉकेट्स दागे 

 

You can share this post!

कनाडा; भारत के सभी राजनयिक स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं;जॉली

ईरान पर इजराइली हमले की योजना के दस्तावेज लीक मामला ; अमेरिका कर रहा जांच

Leave Comments