इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान के ड्रोन मार गिराए;बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं
- Published On :
14-Apr-2024
(Updated On : 14-Apr-2024 04:35 pm )
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं. बाइडेन ने कहा, ''हमारी फोर्स के सैनिकों का शुक्रिया. हमने ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में इजराइल की मदद की है.

जो बाइडेन ने कड़े शब्दों में ईरान के हमले की आलोचना की है और इजराइल को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है.जो बाइडेन ने कहा, 'इजराइल के नेताओं के साथ मेरी टीम लगातार संपर्क में बनी हुई है. हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर एक जरूरी कदम उठाएंगे. रविवार सुबह ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे थे.
Next article
हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल
Leave Comments