Home / विदेश

इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान के  ड्रोन मार गिराए;बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया है कि इजरायल ने अमेरिका की मदद से ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं. बाइडेन ने कहा, ''हमारी फोर्स के सैनिकों का शुक्रिया. हमने ईरान की ओर से दागे गए सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में इजराइल की मदद की है.


US President Biden To Hold Meeting With G7 Leaders After Iran Attack On  Israel - अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल पर ईरान के हमले की कड़ी निंदा की, G7  नेताओं के साथ करेंगे

जो बाइडेन ने कड़े शब्दों में ईरान के हमले की आलोचना की है और इजराइल को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है.जो बाइडेन ने कहा, 'इजराइल के नेताओं के साथ मेरी टीम लगातार संपर्क में बनी हुई है. हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर एक जरूरी कदम उठाएंगे. रविवार सुबह ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागे थे.

You can share this post!

मामला अभी खत्म नहीं हुआ है;इजराइल के रक्षा मंत्री गैलांट 

हमास ने सीजफायर डील को रिजेक्ट किया;इजराइल 

Leave Comments