इजराइल ने सीजफायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह हमला शुरू
इजरायल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ रफ़ाह में ‘टार्गेटेड हमले’ कर रहा है.
- Published On :
07-May-2024
(Updated On : 08-May-2024 11:25 am )
इजराइल ने सीजफायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह हमला शुरू
इजरायल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ रफ़ाह में ‘टार्गेटेड हमले’ कर रहा है.रफ़ाह में बड़ी संख्या में रह रहे शरणार्थियों को कहा गया है कि वह उन स्थानों को खाली कर अन्य राहत कैंपों में चले जाएं जहां हमले किये जा रहे हैं.इजरायल ने खान यूनिस के पास के एक कैंप से एक लाख लोगों को निकलने का आदेश दिया है.

एक तरफ जहां रफ़ाह पर हमले हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर इजरायल ने हमास की सीजफायर डील को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह डील पर आगे की बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काहिरा भेजने की तैयारी कर रहा है.
इजराइल का कहना है हमास ने जिस डील पर सहमति जताई है वह इसराइल ‘मांगों से कोसों दूर है.’
Previous article
गाजा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में चल रही शांति वार्ता रहेगी जारी
Next article
रफ़ाह हमला:अमेरिका ने रोकी इसराइल जाने वाली बमों की खेप
Leave Comments