Home / विदेश

इजराइल ने सीजफायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह हमला शुरू 

इजरायल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ रफ़ाह में ‘टार्गेटेड हमले’ कर रहा है.

इजराइल ने सीजफायर डील मानने से किया इनकार, रफ़ाह हमला शुरू 

इजरायल की सेना ने घोषणा की है कि उन्होंने रफ़ाह में हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स  ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ रफ़ाह में ‘टार्गेटेड हमले’ कर रहा है.रफ़ाह में बड़ी संख्या में रह रहे शरणार्थियों को कहा गया है कि वह उन स्थानों को खाली कर अन्य राहत कैंपों में चले जाएं जहां हमले किये जा रहे हैं.इजरायल ने खान यूनिस के पास के एक कैंप से एक लाख लोगों को निकलने का आदेश दिया  है.

गाजा पर इज़राइल का युद्ध अपडेट: दुनिया ने अल जज़ीरा पत्रकार की गिरफ्तारी की  निंदा की | गाजा समाचार पर इज़राइल युद्ध | अल जज़ीरा

एक तरफ जहां रफ़ाह पर हमले हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर इजरायल ने हमास की सीजफायर डील को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह डील पर आगे की बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को काहिरा भेजने की तैयारी कर रहा है.

इजराइल का कहना है हमास ने जिस डील पर सहमति जताई है वह इसराइल ‘मांगों से कोसों दूर है.’

You can share this post!

गाजा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में चल रही शांति वार्ता रहेगी जारी

रफ़ाह हमला:अमेरिका ने रोकी  इसराइल जाने वाली बमों की खेप 

Leave Comments