Home / विदेश

इसराइल ने दिया गाजा  के ख़ान यूनिस के और इलाकों को खाली करने का  आदेश

इसराइल ने दक्षिणी गाजा में ख़ान यूनिस के और इलाक़ों को खाली करने के नए आदेश जारी किए हैं

इसराइल ने दिया गाजा  के ख़ान यूनिस के और इलाकों को खाली करने का  आदेश

इसराइल ने दक्षिणी गाजा  में ख़ान यूनिस के और इलाक़ों को खाली करने के नए आदेश जारी किए हैं.इसराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के दौरान, जारी किए गए इस नए आदेश की वजह से हज़ारों  फिलिस्तीनियों  को पलायन करना पड़ेगा.

Israel asks Palestinians to evacuate, but is any place safe in Gaza?

ये फिलिस्तीनी  गाजा  शहर के मध्य, पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में रह रहे हैं. आदेश में इन निवासियों से कहा गया है कि इन ये इलाके युद्ध के लिहाज़ से ख़तरनाक साबित हो सकते हैं.

वहीं संयुक्त राष्ट्र का यह कहना है कि गाजा  के 20 लाख से भी ज़्यादा लोगों में से अधिकतर लोग विस्थापित हो चुके हैं.इन में कई सारे लोगों को बार-बार विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है.शनिवार को गाजा  के एक स्कूल पर किए गए इसराइली हमले में भी कई फिलिस्तीनियों की  मौत ही गई थी .

You can share this post!

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया अदा

ढाका ;पुलिसकर्मियों ने ख़त्म की हड़ताल

Leave Comments