अमेरिका ने अंदेशा जताया है कि इसराइल ने ग़ज़ा में जंग के दौरान अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल से कुछ मौक़ों पर अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून को तोड़ा है.हालांकि अमेरिकी सरकार ने यह भी कहा है कि इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है. इसे लेकर अमेरिकी संसद में एक रिपोर्ट भी जमा हुई है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि इसराइल ने पिछले साल से भेजे गए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किस तरह किया है.
अमेरिका ने हाल ही में इसराइल से ग़ज़ा के रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान न चलाने के लिए भी कहा है.अमेरिका ने यह भी कहा है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान चलाएगा तो वह हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा देगा.हालांकि इसराइल की ओर से दावा किया जा रहा है कि रफ़ाह में बड़ा अभियान चलाए बिना वो हमास के ख़िलाफ़ जंग में जीत हासिल नहीं कर सकता.
Leave Comments