Home / विदेश

इजराइल;आयरन डोम के बाद बनाया आयरन बीम

इजराइल  का आयरन बीम एक वर्ष के भीतर चालू हो जाएगा आयरन बीम उच्च शक्ति वाले लेजर का उपयोग करके प्रक्षेपास्त्रों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है

इजराइल;आयरन डोम के बाद बनाया आयरन बीम

इजराइल  का आयरन बीम एक वर्ष के भीतर चालू हो जाएगा आयरन बीम उच्च शक्ति वाले लेजर का उपयोग करके प्रक्षेपास्त्रों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है,  इजराइल रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लेजर रक्षा प्रणाली देश के आयरन डोम और अन्य रक्षा प्रणालियों का पूरक होगा, जो युद्ध के नए युग की शुरुआत करेगा। 

500 मिलियन डॉलर से अधिक की लागत वाली आयरन बीम मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टारों से निपटने और उन्हें बेअसर करने में सक्षम होगी,  इजराइल की आयरन बीम सैकड़ों मीटर से लेकर कई किलोमीटर की दूरी से प्रकाश की गति से हमला कर सकती  है। 

इजराइल  के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आयरन बीम छोटे प्रोजेक्टाइल को मार गिराएगी , जबकि बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे बड़े लक्ष्यों को एरो 2 और एरो 3 इंटरसेप्टर की तरफ से निपटाया जाएगा। 

You can share this post!

महिलाओं के पास इस चुनाव में बदलाव लाने की ताकत है; जेनिफर लोपेज 

जापान; साइकिल चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल पर छह माह  की जेल

Leave Comments