इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.; पीएम नेतन्याहू
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.ने
- Published On :
10-May-2024
(Updated On : 11-May-2024 02:11 pm )
इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.; पीएम नेतन्याहू
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल अकेले खड़े रह सकता है.नेतन्याहू का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल रफ़ाह में कोई बड़ा अभियान चलाएगा तो उसे हथियार सप्लाई नहीं किए जाएंगे. नेतन्याहू ने कहा, अगर ज़रूरत पड़ती है तो हम अकेले खड़े होंगे. मैंने पहले भी कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे.
इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा, दुश्मनों के साथ दोस्त भी समझ लें, इस देश को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. हम मजबूत हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे.अमेरिका ने रफ़ाह में लोगों की जान के खतरे को देखते हुए पहले ही बमों की खेप पर रोक लगा दी है.
Previous article
ईरान ने कब्ज़े में लिए गए जहाज़ से पांच भारतीय नागरिकों को रिहा किया
Next article
इसराइल ने शायद ग़ज़ा में अमेरिकी हथियारों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून तोड़ा ;अमेरिका
Leave Comments