Home / विदेश

इजराइल ने गाजा  में दी जाने वाली किसी भी मानवीय सहायता सामग्री की एंट्री पर लगाई रोक 

इजराइल ने गाजा  में दी जाने वाली किसी भी मानवीय सहायता सामग्री की एंट्री पर रोक लगा दी है।

इजराइल ने गाजा  में दी जाने वाली किसी भी मानवीय सहायता सामग्री की एंट्री पर लगाई रोक 

इजराइल ने गाजा  में दी जाने वाली किसी भी मानवीय सहायता सामग्री की एंट्री पर रोक लगा दी है। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण में सुधार के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत, स्टीव विटकोफ द्वारा तैयार प्रस्ताव में रमजान और यहूदी पासओवर के अवसर पर छह सप्ताह के युद्धविराम का विस्तार शामिल था। कुछ घंटों पहले इस प्रस्ताव का इजराइली सरकार ने समर्थन किया था, लेकिन हमास ने तर्क दिया कि वार्ता पूरी करना और मौजूदा सौदे के दूसरे चरण को लागू करना ही आगे बढ़ने का सही रास्ता है।

इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को लागू हुआ गाजा युद्धविराम समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो चुका है। याद रहे कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले में लगभग 1,200 लोगों की जान ली और 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जबकि हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के हवाई और जमीनी अभियानों में पिछले 15 महीनों में कम से कम 48,365 लोग मारे गए हैं।

 

 

You can share this post!

यूरोप का मजबूत समर्थन: जेलेंस्की को मिला एकजुटता का भरोसा

Leave Comments