Home / विदेश

इजराइल और हिजबुल्लाह संघर्ष विराम; दिखा उत्साह लोगों  ने की घर वापसी  

इजराइल और हिजबु ल्लाह के बीच युद्धविराम होने से लोगों ने रहत की सांस ली है

इजराइल और हिजबुल्लाह संघर्ष विराम; दिखा उत्साह लोगों  ने की घर वापसी  

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम होने से लोगों ने रहत की सांस ली है युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद लोगों के कदम वापस अपने घरों की ओर  मुड़ गए हैं लोग घर वापसी कर रहे हैं युद्धविराम समझौते की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की जो बुधवार से लागू हो गई है. लेबनान की ओर जाने वाले हाईवे पर लोगों का  उत्साह दिखा दरअसल लेबनान और इजराइल की सीमा पर स्थित दक्षिणी लेबनान के कस्बे और गांव हैं, जहाँ से बड़ी तादाद में लोगों ने पलायन किया था.

घर वापस आए कुछ लोगों को घर ध्वस्त  मिले. लेकिन फिर भी वो खुश थे हालांकि इजराइली सेना ने कुछ इलाकों  में अपने नागरिकों की वापसी के लिए हरी झंडी नहीं दी है.

You can share this post!

भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य को ट्रंप कैबिनेट में खास  जगह  

चिन्मय कृष्ण दास को  तुरंत रिहा करें ;शेख हसीना 

Leave Comments