Home / विदेश

इसराइल;गोलान पहाड़ियों पर रॉकेट हमले में 13 बच्चों की मौत,

इसराइल के क़ब्ज़े वाली गोलान पहाड़ियों पर एक रॉकेट हमले में 12 बच्चों और एक किशोर की मौत हो गई है.

इसराइल;गोलान पहाड़ियों पर रॉकेट हमले में 13 बच्चों की मौत,

 

इसराइल के क़ब्ज़े वाली गोलान पहाड़ियों पर एक रॉकेट हमले में 12 बच्चों और एक किशोर की मौत हो गई है.

एक फ़ुटबॉल पिच पर रॉकेट से किए गए इस हमले में दस से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

इसराइली सेना ने बताया कि रॉकेट हिज़बुल्लाह ने दागा है. लेकिन हिज़बुल्लाह ने इसराइली सेना के इस दावे का खंडन किया है.

इसराइली सेना का कहना है कि रॉकेट मजदल शम्स के द्रुज़ शहर पर दागा गया है.

BBC News हिन्दी - गोलान पहाड़ियों पर रॉकेट हमले में 13 बच्चों की मौत,  नेतन्याहू ने कहा- बदला लेंगे पूरी ख़बर पढ़ें : https://bbc.in/3LFqq7B |  Facebook

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हमलावर को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.

इस हमले के बाद इसराइल और हिज़बुल्लाह में सीधी जंग छिड़ सकती है. पिछले साल अक्टूबर में इसराइल-ग़ज़ा युद्ध छिड़ने के बाद इसराइली सेना और हिज़बुल्लाह के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है.

You can share this post!

जापान; सोने की खदान को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया

गोलान पहाड़ियों पर हमला ; इसराइल ने दिया  जवाब , हिज़बुल्लाह पर कार्रवाई

Leave Comments