Home / विदेश

ईरान के राष्ट्रपति  रईसी का  पाकिस्तान दौरा; अमेरिका की  चेतावनी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पाकिस्तान दौरे के पर दोनों देशों के बीच हुए कारोबारी सौदों को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.

ईरान के राष्ट्रपति  रईसी का  पाकिस्तान दौरा; अमेरिका की  चेतावनी

 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पाकिस्तान दौरे के पर दोनों देशों के बीच हुए कारोबारी सौदों को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने पाकिस्तान को ईरान के साथ व्यापार सौदों के मद्देनजर  प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में चेतावनी दी और कहा है कि वह ईरान पर कार्रवाई जारी रखेगा.

America to Pakistan business with iran will have to face consequences |  अमेरिका ने इशारों में पाकिस्तान को दी चेतावनी, 'ईरान के साथ व्यापार करने का  भुगतना पड़ेगा अंजाम'

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के सप्लायर पर प्रतिबंध लगाने पर ज़ोर देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा, हम बड़े पैमाने पर विनाशकारी हथियारों की खरीद से जुड़ी गतिविधियों को बाधित करना और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, चाहे ये कहीं भी हो.मुझे बस इतना कहना है कि हम ईरान के साथ व्यापारिक सौदों पर विचार करने वाले किसी भी देश को प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में सतर्क रहने की सलाह देते हैं. लेकिन अंततः पाकिस्तान की सरकार अपनी विदेश नीति से जुड़ी बात रख सकती है.

 

You can share this post!

जर्मनी में राजनेता का सहायक चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

अमेरिका; बैन के खतरे को लेकर टिकटॉक ने दी  प्रतिक्रिया

Leave Comments